Sunday, July 30, 2017

ऐसे ले दवाई तो होगा जल्दी फायदा


बायोकेमिक दवाये  व्यक्ति की परिस्थितियों के हिसाब से दी जाती है. वैसे इन दवाओं को दिया जाने का सामान्य नियम यह है कि अगर किसी व्यक्ति का रोग नया है तो उन्हें ३x6x 12x 30x आदि की शक्ति दे. अगर किसी का रोग पुराना है तो वह 200x और 1000x आदि शक्ति की मात्रा में लें.
 यह दवा कितनी मात्रा में किन लोगों को दी जानी चाहिए। इसका नियम यह है कि बड़े लोगों को यह दवा चार- पांच गोली। बड़े बच्चों को यह दवा २-3 गोली और छोटे बच्चों को यह दवा आधी गोली के रूप में दें.
यह दवाई आप चाहे तो पाउडर बना कर खा सकते हैं. या फिर मुंह में डाल कर चूस सकते हैं और इन दवाओं को लेने के 15 मिनट बाद तक कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए।
 यह दवाई गुनगुने पानी के साथ पीने से जल्दी असर करती हैं

Friday, July 28, 2017

सिर दर्द के अनुसार ले ऐसे दवा


फैरम फॉस 6X-  जिन लोगों को सर्दी या गर्मी लग जाने की वजह से बुखार आ जाता है और उनके सर में दर्द होने लगता है उन लोगों को यह दवाई खानी चाहिए यह आपको सिरदर्द से निजात दिलाएंगे.
काली सल्फ 6x-  जिन लोगों को बात की वजह से सिर में दर्द होता हो और जिनका लक्षण ऐसा हो कि अगर वह किसी गरम कमरे में जाते हैं तो सिर दर्द बढ़ जाता है और खुली हवा में आपको सिर दर्द में आराम मिलता हो तो आप को इस दवाई को खाना चाहिए.
 कल्केरिया सल्फ 3x-  जिन लोगों का दर्द किसी भी बंद कमरे में धीरे-धीरे बढ़ जाता है या फिर अगर आप कोई चीज़ पढ़ने बैठते हैं या फिर किसी भी प्रकार का मानसिक श्रम करते हैं और इसकी वजह से आपको सिर दर्द होने लगता है उनके लिए भी यह दवाई उपयोगी है.
कैलकेरिया फॉस6x- जिन लोगों को मौसम बदलने की वजह से सिर में दर्द होता है उनके लिए कैलकेरिया फॉस दवाई बहुत लाभ देती है.
 काली मयूर6x- जिन लोगों को यकृत कमजोरी की वजह से सर में दर्द होता हो भूख नहीं लगती हो और जिनकी जीव सफेद हो गई हो उनको यह दवाई खानी चाहिए।
 साइलीशिया 12x- जिन लोगों को तेज रोशनी में या फिर तेज आवाज की वजह से सिर दर्द होता है जिन लोगों को बहुत जल्दी गुस्सा आता हूं उससे की वजह से सिर दर्द होता है या फिर शरीर में अधिक खून की वजह से सर में दर्द होता हो उनके लिए यह दवाई लाभकारी है.
 मैग्नीशिया फास 6x-  जिन लोगों को स्नायिक सर दर्द  जो गोली मारने जैसा हो स्थान  बदलता हो और ठंड की वजह से ज्यादा बढ़ जाता है. आंखों के आगे चिंगारियां सी उठती हो तो उन लोगों को यह दवाई खानी चाहिए।

परहेज -
 सिरदर्द वाले मरीजों को बहुत अधिक ठंड और बहुत अधिक गर्मी से बचना चाहिए ज्यादा शोर-शराबे में नहीं जाना चाहिए और सिर को दबाना चाहिए लाभ मिलेगा।

डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले.

Tuesday, July 25, 2017

biochemic medicines बायोकेमिक दवाओं से पाए रोगो से निजात वो भी घर बैठे.




आज हम आपको बायोकेमिक दवाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं यह दवाइयां 12 प्रकार की होती हैं जिनके द्वारा आप अपने शरीर के किसी भी रोग का इलाज कर सकते हैं विलियम हेनरी को बायोकेमिक के आविष्कारक माना गया है. बायोकेमिक के अनुसार माना जाता है कि शरीर में पानी के अलावा दो प्रकार के पदार्थ होते हैं. एक कार्बनिक दूसरा अकार्बनिक। शरीर में इन अकार्बनिक पदार्थों की संख्या 12 है जिनमें 11 प्रकार के छार ह  और एक सिलिका होती है. अकार्बनिक पदार्थों को ही विशिष्ट प्रकार के लवण कहा जाता है. इन्हीं 12 विशेष प्रकार के लोगों में से अगर किसी छार की  आपके शरीर में कमी होती है तो आपका शरीर रोगो  को उत्पन्न करता है. तो अगर आप भी चाहते हैं आप घर पर बैठ कर स्वस्थ रहें तो आपको इन बायोकेमिक दवाओं को अपनाना चाहिए। इन दवाओं का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता आप इन्हें आसानी से आजमा सकते हैं. इन्हे गृह चिकत्सा के नाम से भी जाना जाता हैं. लेकिन आप जब भी इन्हे उपयोग करे तब एक बार अपने चिकत्सक से भी परामर्श जरूर करें.  आज से इस ब्लॉग पर हम इन्ही दवाओं की सीरीज लिखने वाले हैं. यह उपाय बायोकेमिक चिकित्सा नामक किताब के हैं जिससे डॉक्टर मधुर अग्रवाल ने लिखा है.