Tuesday, January 17, 2017

महत्वपूर्ण बातें Important Things


बच्चे के शरीर में ज़िंक की कमी न होने दे. बच्चे की मालिश सरसो के तेल से करें. बच्चे को भूख लगने पर हे स्तनपान करवायें। Failing to give the child's lack of zinc in the body. use mustard oil for baby massage. Breastfeeding should be conducted on child hunger.

जब आपका शिशु ६ माह का हो जाए तो उसे नाचनी सत्व यांनी की रागी का आटा पानी या दूध में डालकर खोलकर पिलाये. शिशु के लिए आचछा होता हैं.


When your baby is 6 months old, then the nachni Sattva raises his dough into water or milk, and then drink it open. The baby is curious.

अगर आपका बच्चे के दाँत निकलना शुरू हो गए हैं तो आप एक चूर्ण जिसे डिकेमालि कहते हैं महराष्ट्र में बच्चो के दांत निकलने के समय से २ साल तक मुँह में घिसा जाता हैं.
If your baby's teeth begin to grow, then you are a powder called Dikamali, which is worn in the mouth for two years from the time of the removal of children's teeth in the state of Maharshtra.



बच्चे को जब भी ६ माह बाद कुछ खिलाना सुरु करे तो पहले उसको पानी के रूप में हे तरल आहार दे. माँ का दूध पिलाना बिलकुल भी बंद न करें. जैसे सुबह सुको दूध पिलाया है तो ९ से १० के बीच में पहले दिन सिर्फ सेब का जूस या किसी भी फल का थोड़ा गाड़ा जूस एक हे बार दे. बाकी समय माँ का दूध हे दें. हर दिन ऐसा करके एक -एक दिन जूस देते जाएँ.


24 घंटे में माँ के स्तन में दूध न आये तो बाहर का दूध पिलाने की भारी कदापि न करे। उससे बच्चे की पाचन-क्रिया बिगड़ जाती है।


दाल का पानी बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन और लौह तत्वों से भरपूर होता है। इसका स्वाद अलग होता है और इसे एक छोटे चम्मच घी के साथ परोसना सबसे अच्छा रहता है।


बच्चे के छाती पर अलसी का लेप करने से बच्चो को सर्दी नहीं लगती.



 

अगर आपके बच्चे को दस्त लग रहे हैं तो If your child has diarrhea

अगर आपके बच्चे को दस्त लग रहे हैं तो आप बच्चे के शरिर में पानी की कमी न होने दे उसे नारियल पानी दे.  नमक और चीनी का घोल दे. अगर आपका शिशु स्तनपान करता है तो उसे स्तनपान करवाते रहें.

If your child has diarrhea if you do not give her the water shortage in child body.
 give coconut water. Give salt and sugar solution. If your baby is breastfeeding you can also counting  breastfeeding.

अगर आपके बच्चे को सर्दी हो गई है तो आप विक्स का उपयोग कर सकते हैं. बहुत छोटे बच्चो को हम विक्स नाक पर नहीं लगा सकते इसलिए आप रात को शिशु के सोते समय पैरो के तलवो में विक्स से मालिश करके मोज़े पहना दे जो आपके बच्चे के लिए सर्दी में आराम दायक होगा...
ऐसा में स्वयं अपने बच्चे के साथ करती हु जब उसे सर्दी होती है.
If your child has a cold, you can use Vicks. Very small children can not we rub  Vicks on the nose. while at night baby sleeping infant massage the legs of Vicks.
I am also doing same things when my childe have a cold.



कहते है हरड़ (terminalia chebula) पाचन के लिए बहुत अच्छी  होती है. इसलिए आप अपने बच्चे को बड़ी हरड़ को पानी ये मदर मिल्क में घिसकर चटा सकते हैं पर ध्यान रहे बहुत छोटे बच्चो को १-२ बून्द से ज्यादा नहीं देना है. वार्ना बच्चो को यह दस्त भी लगा सकती हैं.

Harad (terminalia chebula) is very good for digestion. Harad rub in a water otherwise mother milk and give 1-2 drops very small childern. you give the more drop your childern it can also be diarrhea.



शहद और नीबू बच्चो के लिए कवच का काम करता हैं सर्दी जुखाम में. बच्चो को नहलाने से पहले उनकी छाती (सीने) में शहद में नीबू का रस मिलाकर मालिश करे. फिर बच्चे को नहला दे।


Honey and lemon mix are good for baby.  before bathing you can massage  honey & lemon juice to his chest. Then give the child a bath. this things protect your baby for cold problem.






Sunday, January 15, 2017

शिशुओं से जुड़ी बातें about baby traditions

जब बच्चे पैदा होते हैं तो कही बच्चो को माँ के दूध में घिसकर छुहारा बादाम जायफल दिया जाता हैं. कही पर संजीवनी की गोली तो कही पर नाचणी सत्व दिया जाता है.  अगर आप भी जानते है ऐसा कुछ तो हमे बातये (thakurrekha930@gmail.com) . हम आपकी जानकरी और लोगो को बातएंगे. शायद उनके लिए लाभकारी हो.

When babies are born, some people are said the children are given breast milk Grind raisins, almonds, nutmeg. and some where giving Nacni sattv is lifesaving. If you know something mail (thakurrekha930@gmail.com) me i will publish this information. Probably be beneficial for them.


बच्चों के तलवों की मालिश करने से बच्चे का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
 massaging the soles of the children of the baby's immune system stronger.


जब बच्चो के दांत निकलते हैं तब कहा जाता हैं की बच्चे दस्त करने लगते हैं जबकि बच्चे के दस्त का कारन दांत निकलना नहीं बल्कि डाट निकलने की वजह से मसूड़ो में जो खुजली होती है जिसकी बजह से बच्चे हर चेज़ मुह में डालते रहते हैं जो संक्रमण पैदा करता है. वही दस्त का कारन होता हैं.

Saturday, January 14, 2017

आपके अनुभव किसी की मदद Your experience to help someone

हाल ही में मां बनी हूँ. मुझे यह समझने में बहुत दिक्कत हुए की में अपनी प्यारी बेटी सान्या की देख रेख कैसे करू. बहुत logo ने अपने तरीके बातये. कुछ माँ ने बताये कुछ सासु माँ दीदी ननंद भाभी और भी बहुत लोग. तभी मेरे मन में यह ख्याल आया की क्यों न एक ऐसा ब्लॉग अन्य जाए जिसमे लोग अपने मातृत्व के अनुभव आपस में बातये. जैसे की बच्चो की परेशानियों में कैसे समझे. कौन से तरीके अपनाये. नुस्खे, खानपान, मालिश, नहलाना, पहनावा, बदलता व्यवहार, जैसी छोटी बातों को माँ कैसे समझे। आप अपने अनुभव मुझे मेल कर सकती है. चाहे तो अपने प्यारे बच्चे के साथ फोटो भेजे। में अपने ब्लॉग पर आपके अनुभव और फोटो शेयर करुँगी.. हो सकता है की आपकी जानकारी किसी और के लिए वरदान साबित हो..
I recently became a mother. It was very difficult for me to understand why baby is crying.
 Many people Batye own way. Sister-in-law, mother-in-law and sister in a mother mentioned some people too much. Then I got this thought in mind, why not be  create a blog in which other people experience their motherhood Batye together. Such as how to understand children's issues. Which methods adopted. Recipes, catering, massage, bathe, dress, behavior changes, such as how to understand the little things mom. You can mail      thakurrekha930@gmail.com         me your experience. Whether the photo sent with your dear child. Will share your experiences and photos on his blog .. may be beneficial for your information to anyone else .