Tuesday, January 17, 2017

अगर आपके बच्चे को दस्त लग रहे हैं तो If your child has diarrhea

अगर आपके बच्चे को दस्त लग रहे हैं तो आप बच्चे के शरिर में पानी की कमी न होने दे उसे नारियल पानी दे.  नमक और चीनी का घोल दे. अगर आपका शिशु स्तनपान करता है तो उसे स्तनपान करवाते रहें.

If your child has diarrhea if you do not give her the water shortage in child body.
 give coconut water. Give salt and sugar solution. If your baby is breastfeeding you can also counting  breastfeeding.

अगर आपके बच्चे को सर्दी हो गई है तो आप विक्स का उपयोग कर सकते हैं. बहुत छोटे बच्चो को हम विक्स नाक पर नहीं लगा सकते इसलिए आप रात को शिशु के सोते समय पैरो के तलवो में विक्स से मालिश करके मोज़े पहना दे जो आपके बच्चे के लिए सर्दी में आराम दायक होगा...
ऐसा में स्वयं अपने बच्चे के साथ करती हु जब उसे सर्दी होती है.
If your child has a cold, you can use Vicks. Very small children can not we rub  Vicks on the nose. while at night baby sleeping infant massage the legs of Vicks.
I am also doing same things when my childe have a cold.



कहते है हरड़ (terminalia chebula) पाचन के लिए बहुत अच्छी  होती है. इसलिए आप अपने बच्चे को बड़ी हरड़ को पानी ये मदर मिल्क में घिसकर चटा सकते हैं पर ध्यान रहे बहुत छोटे बच्चो को १-२ बून्द से ज्यादा नहीं देना है. वार्ना बच्चो को यह दस्त भी लगा सकती हैं.

Harad (terminalia chebula) is very good for digestion. Harad rub in a water otherwise mother milk and give 1-2 drops very small childern. you give the more drop your childern it can also be diarrhea.



शहद और नीबू बच्चो के लिए कवच का काम करता हैं सर्दी जुखाम में. बच्चो को नहलाने से पहले उनकी छाती (सीने) में शहद में नीबू का रस मिलाकर मालिश करे. फिर बच्चे को नहला दे।


Honey and lemon mix are good for baby.  before bathing you can massage  honey & lemon juice to his chest. Then give the child a bath. this things protect your baby for cold problem.






No comments:

Post a Comment