Sunday, January 15, 2017

शिशुओं से जुड़ी बातें about baby traditions

जब बच्चे पैदा होते हैं तो कही बच्चो को माँ के दूध में घिसकर छुहारा बादाम जायफल दिया जाता हैं. कही पर संजीवनी की गोली तो कही पर नाचणी सत्व दिया जाता है.  अगर आप भी जानते है ऐसा कुछ तो हमे बातये (thakurrekha930@gmail.com) . हम आपकी जानकरी और लोगो को बातएंगे. शायद उनके लिए लाभकारी हो.

When babies are born, some people are said the children are given breast milk Grind raisins, almonds, nutmeg. and some where giving Nacni sattv is lifesaving. If you know something mail (thakurrekha930@gmail.com) me i will publish this information. Probably be beneficial for them.


बच्चों के तलवों की मालिश करने से बच्चे का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
 massaging the soles of the children of the baby's immune system stronger.


जब बच्चो के दांत निकलते हैं तब कहा जाता हैं की बच्चे दस्त करने लगते हैं जबकि बच्चे के दस्त का कारन दांत निकलना नहीं बल्कि डाट निकलने की वजह से मसूड़ो में जो खुजली होती है जिसकी बजह से बच्चे हर चेज़ मुह में डालते रहते हैं जो संक्रमण पैदा करता है. वही दस्त का कारन होता हैं.

No comments:

Post a Comment