Thursday, April 20, 2017

Tips for baby बच्चों के लिए जानकारी

 बच्चों में पेट दर्द की समस्या होने पर शिशु के नाभि के चारो ओर हींग को हल्के गुनगुने पानी या दूध में घिस  कर लगाने से शिशु के पेट की गैस निकल जाएगी और उसका पेट दर्द सही हो जाएगा,
 चौथाई कप पानी में 10 से 15 अजवाइन के दाने डालकर इस पानी को उबालें जब पानी आधा रह जाए तो इसमें थोड़ा सा गुड़  मिला लें. फिर यह पानी बच्चे को पीला दें.   ऐसा करने से आपके बच्चों को पेट दर्द की समस्या से आराम होता है.
. और सर्दी मैं भी आराम होता है.
 बच्चों के कान में दर्द हो रहा हो तो उनके कान में मुँह से  थोड़ी गर्म हवा हल्के हल्के फुकनी  चाहिए ऐसा करने से बच्चों को कान के दर्द में आराम होता है. आप चाहें तो कपड़े को हल्का सा गर्म करके कान की सिकाई कर सकते हैं. ध्यान रखें बच्चों को लेटकर आप स्तनपान न करवाएं इसकी वजह से भी कान में संक्रमण हो जाता है.

If I have problems of abdominal pain in children, after stomaching the asafoetida in light lukewarm water or milk around the baby's navel, the gas will drain the stomach of the infant and its stomach pain will be corrected. In the fourth cup of water, 10 to 15 celery Boil this water after boiling it, when the water is halfway, adding a little bit of it in it, your children relax with the problem of stomachache and the rest of the winter is also relaxing. If you are suffering from pain, then a little warm air in your ear should be a lightweight photo. By doing so, children are comfortable in ear pain. If you want, you can warm the clothes and curl the ear. You do not have breastfeeding, it also causes ear infections.

Wednesday, April 19, 2017

baby name बच्चो के नाम


Additri    Aaryahi  
Adah    Advika  
Ahana    Alisha  
Anaya    Anika  

  
Ira    Jivika  
Jiya    Kashvi  
Kavya    Keya  
Khushi    Kiara  

Mahika    Mishti  
Myra            Navya  
Neysa    Nitya
Pari          Parinaaz 
Tara           Tiya  
Vanya     Vardaniya  
Vedika    Vritika  

Yashvi    Zara   
Anvi          Aradhya  
Bhavya  Charvi  
Drishya    Eva


Pihu         Prisha  
Riya        Saanvi  
Samaira    Sana  
Sara          Shanaya
Siya           Tanya      
Hrishita    Inaaya

Additri Aaryahi
आदा एडका
अहाना अलीशा
अनया अनिका
अंवि अराध्य
भाव चारवी
द्रष्ट्य ईवा
ऋषिता इनाया
इरा जिविका
जिया काशवी
कव्य कुंजी
खुशाली किआरा
महिका मिस्ती
मायरा नविया
नेसा नित्य
पारी परिनाज
पीहु प्राशा
रिया सांवी
समैरा साना
सारा शानया
साया तान्या
तारा तिया
वान्या वर्दानिया
वेदिका विरितिका
यशवी जरा

Monday, April 17, 2017

Foods during loose motion for babyes दस्त के दौरान बच्चों को दिया जाने वाला भोजन

प को दस्त के बच्चों को दस्त की समस्या होने पर आप उसे सेब का सॉस बना कर दे सकती हैं. बच्चों को दस्त होने पर आप आरारोट पाउडर का हलवा भी दे सकती हैं यह पाउडर आपको कहीं पर भी मिल जाएगा। बच्चों को दस्त होने के दौरान आप उन्हें नींबू के रस की काली चाय भी दे सकते हैं. छाछ पीने से भी शिशुओं में दस्त बंद हो जाते हैं. अगर आपका बच्चा 6 माह से छोटा है तो आपको उसे पर्याप्त मात्रा में स्तनपान कराना चाहिए। आप गाजर की पीयूरी भी बच्चे को अगर दस्त हो रहे हो तो दे सकती हैं. अगर आपका मैं आपका बच्चा 7 से 8 महीने की अधिक उम्र का है तो आप ताजा जमा हुआ दही दे सकते हैं. दाल का पानी डाल खिचड़ी यही दस्त  होने के दौरान आप अपने बच्चे को दे सकते हैं.

If the children diarrhea problems, you can make them an apple sauce. If you have diarrhea, you can also give a pear of Ararat powder. This powder will be found anywhere. They can also give black tea of ​​lemon juice to them. Drinking stomach also causes diarrhea in infants, if your child is under 6 months then you should feed him in sufficient quantity. If you are still having diarrhea, you can give it if you have your baby more than 7 to 8 months old then you can give fresh fresh curd to the dhal. Can give your child

Sunday, April 16, 2017

Super Foods To Increase milk In New Moms माँ का दूध बढ़ाने वाले फ़ूड

जो लोग जो महिलाएं अभी मां बनी है उनके लिए आज हम कुछ ऐसे भोजन में बनाने वाले पदार्थ बताने वाले हैं जिन्हें खाकर मैं अपने स्तनों का दूध बढ़ा सकती हैं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि पर्याप्त मात्रा में दूध ना निकलने पर बच्चा भूखा रह जाता है. अगर आप अपने आहार में इन चीजों को शामिल करती हैं तो आप आपके बच्चे को आप पर्याप्त रूप से दूध पिला सकते हैं'
 नई माँ का खाना  तिल के तेल में या घी  में बनाना चाहिए ऐसा करने से उनको दूध की मात्रा बढ़ती है.
 बादाम खाने से भी नई मां में दूध बनता है.
 दूध पिलाने से पहले माओं को एक ग्लास पानी पीना चाहिए उसके बाद बच्चे को दूध पिलाएं ऐसा करने से बच्चे को दूध आसानी से पचेगा.
  आप अपने भोजन में लौकी का सेवन करें या लौकी भी दूध बढ़ाने का काम करती हैं.
 आप ब्राउन राइस भी अपने खाने में शामिल कर सकती हैं।
सहजन की पत्तियों की सब्जी खाने से भी मां में दूध बढ़ता है.
स्तनपान के दौरान हर मां को कम से कम 2 से 3 ग्लास दूध पीना चाहिए।

For those women who have become mother now, today we are going to tell the substances which are being prepared in such food, which by eating, I can increase the milk of my breasts because sometimes it happens that if the milk does not go away, the child is hungry goes. If you include these things in your diet, then you can adequately feed your baby '
 The new mother's food should be made in sesame oil or in ghee by doing so, they increase the amount of milk.
 Eating almonds also creates milk in the new mother.
 Mothers should drink a glass of water before feeding them, then feed them to the baby, so that the milk will be easily accessible to the child.
  If you eat gourd in your diet or gourd also work to increase milk.
 You can also add brown rice to your meal.
Due to the consumption of vegetable of leaves of Sahajan, milk increases in mother.
Every mother should drink at least 2 to 3 glasses of milk during breastfeeding.