Thursday, April 20, 2017

Tips for baby बच्चों के लिए जानकारी

 बच्चों में पेट दर्द की समस्या होने पर शिशु के नाभि के चारो ओर हींग को हल्के गुनगुने पानी या दूध में घिस  कर लगाने से शिशु के पेट की गैस निकल जाएगी और उसका पेट दर्द सही हो जाएगा,
 चौथाई कप पानी में 10 से 15 अजवाइन के दाने डालकर इस पानी को उबालें जब पानी आधा रह जाए तो इसमें थोड़ा सा गुड़  मिला लें. फिर यह पानी बच्चे को पीला दें.   ऐसा करने से आपके बच्चों को पेट दर्द की समस्या से आराम होता है.
. और सर्दी मैं भी आराम होता है.
 बच्चों के कान में दर्द हो रहा हो तो उनके कान में मुँह से  थोड़ी गर्म हवा हल्के हल्के फुकनी  चाहिए ऐसा करने से बच्चों को कान के दर्द में आराम होता है. आप चाहें तो कपड़े को हल्का सा गर्म करके कान की सिकाई कर सकते हैं. ध्यान रखें बच्चों को लेटकर आप स्तनपान न करवाएं इसकी वजह से भी कान में संक्रमण हो जाता है.

If I have problems of abdominal pain in children, after stomaching the asafoetida in light lukewarm water or milk around the baby's navel, the gas will drain the stomach of the infant and its stomach pain will be corrected. In the fourth cup of water, 10 to 15 celery Boil this water after boiling it, when the water is halfway, adding a little bit of it in it, your children relax with the problem of stomachache and the rest of the winter is also relaxing. If you are suffering from pain, then a little warm air in your ear should be a lightweight photo. By doing so, children are comfortable in ear pain. If you want, you can warm the clothes and curl the ear. You do not have breastfeeding, it also causes ear infections.

No comments:

Post a Comment