Sunday, July 23, 2017

lose weight after delivery डिलीवरी के बाद कैसे करें वजन कम



डिलीवरी होने के बाद कई महिलाओं का पेट बहुत बढ़ जाता है चाह कर भी उसे कम नहीं कर पाती हैं. इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. पर उनका वजन कम नहीं होता। वैसे डॉक्टरों का मानना है कि डिलीवरी होने के बाद वजन को कम करने में कम से कम 9 महीने लगते हैं. क्योंकि वजन 9 महीने में ही बढ़ता  है
 फिर भी अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन जल्दी कम हो तो आपको डिलीवरी के बाद अपने कमर पर 6 महीने तक पट्टे को बेल्ट को बांधना चाहिए। इसके साथ ही आपको पीपली का चूर्ण दो टाइम खाना चाहिए यह आपके वजन को कम करने में बहुत मदद करता है.

weight loss वजन को कम करने के लिए


वजन  को कम करने के लिए आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा  बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. इस नुस्खे अपनाते समय याद रखें कि आप थोड़ी एक्सरसाइज करें और अपने खानपान पर ध्यान दें. अगर आप ज्यादा खाते हैं तो आपका वजन कम नहीं होगा। यह घरेलू नुस्खा बहुत ही आसान। इसके लिए आपको सिर्फ केला और जीरा चाहिए।
 एक पका हुआ केला लेकर उसे अच्छे से मसल लें  उसके बाद इसमें जीरे को भूनकर अच्छी तरह मिला दें और फिर इस मिश्रण को दिन में 2 बार खाएं। ऐसा करने से आपकी पेट की चर्बी जल्दी खत्म हो जाएगी।

गोरी त्वचा fair skin only 30 minuit


30 miniut में  चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए एक छोटा चम्मच जौ का आटा आधा चम्मच चंदन पाउडर एक चुटकी भर हल्दी इन सब को लेकर नीबू के रस में घोलकर अपने चेहरे पर आधा घंटे तक लगाकर रखें उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें. यह उपाय आपके चेहरे को गोरा बनाएगा। आपकी त्वचा निखरी निखरी नजर आएगी।

अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की व्डेड स्किन हट जाए तो आपको अपने चेहरे पर काली मिट्टी का फेस पैक लगाना चाहिए और अपने मुहांसों को ठीक करने के लिए आपको नीम  की जड़ को महीन पीसकर चेहरे पर लगाना चाहिए। यह उपाय आपके मुहांसों को बहुत जल्दी ठीक कर देता है.