Tuesday, July 25, 2017

biochemic medicines बायोकेमिक दवाओं से पाए रोगो से निजात वो भी घर बैठे.




आज हम आपको बायोकेमिक दवाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं यह दवाइयां 12 प्रकार की होती हैं जिनके द्वारा आप अपने शरीर के किसी भी रोग का इलाज कर सकते हैं विलियम हेनरी को बायोकेमिक के आविष्कारक माना गया है. बायोकेमिक के अनुसार माना जाता है कि शरीर में पानी के अलावा दो प्रकार के पदार्थ होते हैं. एक कार्बनिक दूसरा अकार्बनिक। शरीर में इन अकार्बनिक पदार्थों की संख्या 12 है जिनमें 11 प्रकार के छार ह  और एक सिलिका होती है. अकार्बनिक पदार्थों को ही विशिष्ट प्रकार के लवण कहा जाता है. इन्हीं 12 विशेष प्रकार के लोगों में से अगर किसी छार की  आपके शरीर में कमी होती है तो आपका शरीर रोगो  को उत्पन्न करता है. तो अगर आप भी चाहते हैं आप घर पर बैठ कर स्वस्थ रहें तो आपको इन बायोकेमिक दवाओं को अपनाना चाहिए। इन दवाओं का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता आप इन्हें आसानी से आजमा सकते हैं. इन्हे गृह चिकत्सा के नाम से भी जाना जाता हैं. लेकिन आप जब भी इन्हे उपयोग करे तब एक बार अपने चिकत्सक से भी परामर्श जरूर करें.  आज से इस ब्लॉग पर हम इन्ही दवाओं की सीरीज लिखने वाले हैं. यह उपाय बायोकेमिक चिकित्सा नामक किताब के हैं जिससे डॉक्टर मधुर अग्रवाल ने लिखा है.

No comments:

Post a Comment