Tuesday, August 8, 2017

जब हो चक्कर (chakkar) आने की बीमारी vertigo


दिल के रोग रक्तचाप की समस्या पेट की पुरानी बीमारियां डायबिटीज पौष्टिक तत्वों की कमी और अधिक दूध पिलाता में रहने की वजह से आपको चक्कर आने जैसी बीमारी हो सकती है. इसमें आपको आसपास की हर चीज घूमते हुए नजर आती हैं. अगर आपको क्या परेशानी है तो आपको निम्न औषधियां अपनाने चाहिए।

 काली फास6x- ज्यादा काम करने की वजह से, शरीर में खून की कमी से, धुप में खड़े होने पर और ऊपर की ओर देखने के कारण आप को चक्कर आते हैं. तो आपको यह दवाई अपनाना चाहिए।

 काली सल्फ6x-  किसी प्रकार को एकटक देखने या गर्म कमरे में रहने के कारण चक्कर आते हैं तो आपको यह दवाई खानी चाहिए।

नेट्रम सल्फ6x-आपके शरीर में की परेशानी हो मुंह का स्वाद कड़वा हो जिस पर कोई पीला पदार्थ जम जाता हो, आपको हमेशा यह महसूस होता हूं कि आप गिरने वाले हैं मुंह में बार बार पानी भर आता हो इन लक्षण के लिए आपको यह दवाई खानी चाहिए।

 मैग्नीशिया फास6x- आंखों के रोगों की वजह से आपको चक्कर आते हो तो आपको यह दवाई खानी चाहिए।

 ध्यान रखने योग्य बातें

आप नींद हमेशा पूरी ले गर्म प्रकृति के पदार्थों को ज्यादा न खाएं पानी पर्याप्त मात्रा में भी कभी भी खाली पेट ना रहे ऊंची छत आदि ऐसी जगहों पर तब तक ना जाए जब तक कि आप पूर्ण रुप से ठीक नहीं हो जाते।

Monday, August 7, 2017

जब हो नींद न आने की परेशानी तो... insomnia


काली फास6x- किसी भी प्रकार के मानसिक परेशानी चिंता आदि की वजह से नींद नहीं आती कई बार ऐसा होता है कि आपको जमाई तो आती है फिर भी आप सो नहीं पाते। आपको अगर आग लग नहीं गिरने भूत प्रेत की डरावनी व भयानक सपने आने की वजह से नींद नहीं आती हो तो आपको यह दवाई खाना चाहिए।

 मैग्नेशिया फास6x- जब जभाई की अधिकता हो और आप सो नहीं पा रहे हो तो यह दवाई खानी चाहिए।

 नेट्र्म फास 6x-  पाचन क्रिया की गड़बड़ी और एसिडिटी के कारण नींद ना आने पर यह दवाई खानी चाहिए।

फेरम फास 6x- दिमाग में खून की अधिकता से अनिद्रा दोपहर के समय सुस्ती और बेचैनी वाली सपने आते हो तो यह दवाई खानी चाहिए।

ध्यान दे.....
 आप रोज व्यायाम अवश्य करें पौष्टिक खाना खाएं हमेशा ठंडे पानी से रहा है अगर आप चाहते हैं कि रात को अच्छी नींद आए तो इसके लिए आप दिन में ना सोए.

Sunday, August 6, 2017

आपको जब हो माइग्रेन का दर्द तो आजमाएं इसे

माइग्रेन का दर्द होने पर आपको इन बायोकेमिक दवाइयों का उपयोग करना चाहिए। यह दवाई आपको लाभ दिलाएगी।

 काली फास६x -  अगर आपको माइग्रेन का दर्द स्नायिक  दुर्बलता की वजह से हो रहा हो तो आपको काली फास दवाई का सेवन करना चाहिए।
 नेट्रम मयूर3x  - यह माइग्रेन के हर प्रकार के दर्द में लाभ देती है.
 कलकेरिया फास 6x - शरीर में रस रक्त की कमी वाले और कमजोर व्यक्तियों के दर्द में यह लाभ देती है रोगी का यह दर्द पूर्णिमा और अमावस्या को बहुत अधिक बढ़ जाता है
साइलीशिया6x - दाहिनी और का सिर दर्द जो रात को बढ़ जाता है उसमें यह दवाई खानी चाहिए।
 फेरम फास 6x - प्रदाह के कारण सिरदर्द जिसमें माथे पर ठंडी पटटी रखने से आराम होता है उसमें यह दवाई खानी चाहिए।

इन बातो से करे परहेज-  माइग्रेन के दर्द के समय आपको बहुत ठंड तेज आवाज दूर हुए भरे वातावरण से दूर रहना चाहिए पोस्टिक  पदार्थों को खाना चाहिए और पानी भी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए।