Monday, August 21, 2017

त्वचा को सुंदर बनाने के लिए अपनाये वर्षा का पानी

प्रकृति आपको इतने सुंदर और अनमोल उपहार देती है कि आप उन्हें अपना कर लाभ ले सकते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें उन चीजों की जानकारी ही नहीं होती. जो हमारे लिए लाभकारी है. अब आप बारिश का पानी ही ले लीजिए. आपको यह जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा की बारिश का पानी आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है. यह आपकी त्वचा पर चमक देता है. मुहासे दूर करता है. इसके अलावा भी बारिश के पानी के ऐसे कई चिकित्सीय लाभ होते हैं. जिनसे आप लोग अभी तक अनभिज्ञ हैं. आज हम आपको बारिश के पानी के कुछ ऐसे ही बेहतरीन उपाय बताने जा रहे हैं. जो आपको अवश्य ही लाभ देंगे. वैसे भी अवि बारिश का मौसम तो चल ही रहा है. तो इन्हे आजमाकर देखे.

जब सावन के महीने में बारिश शुरू होती है तो शुरुआत की ४-5 बारिश के पानी को छोड़कर अगर आप उसके बाद के बारिश का पानी से अपना चेहरा धोते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी होता है. इसका असर देखने के लिए आप किसी भी बर्तन में बरसात के पानी को इकट्ठा कर ले. फिर इस पानी को किसी बोतल में भरकर रख दें, और आप जब इस पानी से अपना मुंह धोयेंगे तो यह आपकी त्वचा को बहुत ही मुलायम और सुंदर बना देगा. आप चाहते हैं कि आपके चहरे पर ग्लो नजर आए तो आप मुल्तानी मिट्टी को बारिश के पानी में रात भर भिगोकर रख दें. फिर इस मिट्टी को 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं. यह उपाय जहां आपको मुहांसों से मुक्ति दिलाता है. वहीं कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पर ग्लो भी नजर आने लगता है.

No comments:

Post a Comment