Sunday, July 30, 2017

ऐसे ले दवाई तो होगा जल्दी फायदा


बायोकेमिक दवाये  व्यक्ति की परिस्थितियों के हिसाब से दी जाती है. वैसे इन दवाओं को दिया जाने का सामान्य नियम यह है कि अगर किसी व्यक्ति का रोग नया है तो उन्हें ३x6x 12x 30x आदि की शक्ति दे. अगर किसी का रोग पुराना है तो वह 200x और 1000x आदि शक्ति की मात्रा में लें.
 यह दवा कितनी मात्रा में किन लोगों को दी जानी चाहिए। इसका नियम यह है कि बड़े लोगों को यह दवा चार- पांच गोली। बड़े बच्चों को यह दवा २-3 गोली और छोटे बच्चों को यह दवा आधी गोली के रूप में दें.
यह दवाई आप चाहे तो पाउडर बना कर खा सकते हैं. या फिर मुंह में डाल कर चूस सकते हैं और इन दवाओं को लेने के 15 मिनट बाद तक कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए।
 यह दवाई गुनगुने पानी के साथ पीने से जल्दी असर करती हैं

No comments:

Post a Comment