Sunday, July 23, 2017

lose weight after delivery डिलीवरी के बाद कैसे करें वजन कम



डिलीवरी होने के बाद कई महिलाओं का पेट बहुत बढ़ जाता है चाह कर भी उसे कम नहीं कर पाती हैं. इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. पर उनका वजन कम नहीं होता। वैसे डॉक्टरों का मानना है कि डिलीवरी होने के बाद वजन को कम करने में कम से कम 9 महीने लगते हैं. क्योंकि वजन 9 महीने में ही बढ़ता  है
 फिर भी अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन जल्दी कम हो तो आपको डिलीवरी के बाद अपने कमर पर 6 महीने तक पट्टे को बेल्ट को बांधना चाहिए। इसके साथ ही आपको पीपली का चूर्ण दो टाइम खाना चाहिए यह आपके वजन को कम करने में बहुत मदद करता है.

No comments:

Post a Comment