Sunday, August 6, 2017

आपको जब हो माइग्रेन का दर्द तो आजमाएं इसे

माइग्रेन का दर्द होने पर आपको इन बायोकेमिक दवाइयों का उपयोग करना चाहिए। यह दवाई आपको लाभ दिलाएगी।

 काली फास६x -  अगर आपको माइग्रेन का दर्द स्नायिक  दुर्बलता की वजह से हो रहा हो तो आपको काली फास दवाई का सेवन करना चाहिए।
 नेट्रम मयूर3x  - यह माइग्रेन के हर प्रकार के दर्द में लाभ देती है.
 कलकेरिया फास 6x - शरीर में रस रक्त की कमी वाले और कमजोर व्यक्तियों के दर्द में यह लाभ देती है रोगी का यह दर्द पूर्णिमा और अमावस्या को बहुत अधिक बढ़ जाता है
साइलीशिया6x - दाहिनी और का सिर दर्द जो रात को बढ़ जाता है उसमें यह दवाई खानी चाहिए।
 फेरम फास 6x - प्रदाह के कारण सिरदर्द जिसमें माथे पर ठंडी पटटी रखने से आराम होता है उसमें यह दवाई खानी चाहिए।

इन बातो से करे परहेज-  माइग्रेन के दर्द के समय आपको बहुत ठंड तेज आवाज दूर हुए भरे वातावरण से दूर रहना चाहिए पोस्टिक  पदार्थों को खाना चाहिए और पानी भी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए।

No comments:

Post a Comment